fbpx

क्या पत्नी को घर चलाने का खर्चा और उसकी निजी जरूरतों का खर्चा नहीं देना घरेलु हिंसा के अपराध की श्रेणी में आता है ? || Is not giving adequate money to the wife for her personal Exp and the money to run the household become a part of Domestic Violence?

Print PDF eBookक्या पत्नी को घर चलाने का खर्चा और उसकी निजी जरूरतों का खर्चा नहीं देना घरेलु हिंसा के अपराध की श्रेणी में आता है ? जी हां, पति द्वारा पत्नी को घर चलाने का खर्चा और उसकी निजी जरूरतों को पूरा करने के...

क्या पत्नी को घर चलाने का खर्चा और उसकी निजी जरूरतों का खर्चा नहीं देना घरेलु हिंसा के अपराध की श्रेणी में आता है ?

जी हां, पति द्वारा पत्नी को घर चलाने का खर्चा और उसकी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्चा ना देना घरेलु हिंसा की श्रेणी का अपराध है, जिसके लिए पत्नी अपने पति के विरूद्ध मुकदमा दायर करा सकती है, बशर्ते कि उसका पति कमाने के लिए अयोग्य एवं अन्य कारणों से मजबूर ना हो |

महिलाओं को इस हिंसा से बचाव के लिए घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की धारा 3 में आर्थिक दुराचार को शामिल किया गया है जो कि महिलाओं के लिए एक सुरक्षा का हथियार है, जिसका अर्थ है ऐसा कोई आर्थिक स्रोत बंद करना जो महिला का हक अथवा जरूरत है, एवं जो रिती-रिवाज एवं कानूनी रूप से आवश्यक स्रोत माना जाता है, आर्थिक स्त्रोत रहने के स्थान तक ही सीमित नहीं है बल्कि गृहस्थी की सभी प्रकार की जरूरत है, बच्चों की जरूरत है, मायके से लाई गई वस्तुएं एवं धन गृहस्थी चलाने का हिस्सा, एवं निजी जरूरतों का खर्चा इस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं जिनका पालन नहीं किया जाना एक दंडनीय अपराध है, पीड़ित महिला के सगे संबंधियों से दहेज़ अथवा किसी कीमती वस्तु या सम्पति की मांग करना आदि इस धारा के अंतर्गत अपराध माना गया है | 

अतः उपरोक्त आधार पर पति द्वारा पत्नी को घर चलाने का खर्चा और उसकी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्चा ना देना घरेलु हिंसा के अपराध की श्रेणी में आता है |

Click Here to Other criminal post 

क्या किसी दुसरे पुरुष की पत्नी के साथ नाजायज रिश्ता रखना अपराध है ?

यदि कोई पुलिस अधिकारी किसी व्यक्ति को गिरफ्त्तार कर ले, तो इसकी जानकारी गिरफ्तार व्यक्ति के मित्र या रिश्तेदार को देनी चाहिए या नहीं

क्या एक निगम या कंपनी पर आपराधिक दायित्व का मुकदमा दर्ज हो सकता है

क्या एक मजिस्ट्रेट को किसी मामले की सीबीआई जांच करवाने का आदेश देने की शक्ति है ?

टेलीफोन के द्वारा FIR दर्ज की जा सकती है या नहीं

झूठी FIR दर्ज होने पर क्या करे || झूठी FIR होने पर पुलिस कार्यवाही से कैसे बचे (CrPC Section 482)

जीरो FIR I जीरो FIR क्या होती है I ZERO FIR के बारे में साधारण जानकारी

F.I.R (प्रथम सूचना रिपोर्ट) से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

(If you liked the Article, please Subscribe )

[email-subscribers namefield=”YES” desc=”” group=”Public”]


Join the Conversation